Site icon News Ganj

दंतेवाड़ा : बीजेपी विधायक के काफिले पर नक्सली हमला, विधायक समेत पांच की मौत

नक्सली हमला

नक्सली हमला

दंतेवाड़ा । लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी समेत पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक नक्सलियों ने इस धमाके के लिए नक्सलियों ने  आईडी विस्फोट किया है। हमले में कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

छत्तीसगढ़ में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का जारी कर रखा है फरमान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का फरमान जारी कर रखा है। मिली जानकारी के अनुसार भीमा मंडावी एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर लौट रहे थे। नक्सलियों ने इस हमले को दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी के पास आईईडी ब्लास्ट कर अंजाम दिया। इस विस्फोट में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ा नुकसान होने की सूचना है। इस हमले में मंडावी और उनके पीएसओ समेत चार अन्य जवानों के मौक पर ही मारे जाने की पु​ष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें :-पूर्व सीएम बोले- लालकृष्ण आडवाणी की आंखों में आंसू देख कर बहुत हुई पीड़ा 

छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआईजी (नक्सलरोधी) ने बीजेपी विधायक की मौत की पु​ष्टि 

छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआईजी (नक्सलरोधी) ने बीजेपी विधायक की मौत की पु​ष्टि की है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने हमले की पु​ष्टि करते हुए बताया है कि घटनास्थल के लिए सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों को रवाना कर दिया गया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version