स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पीवी सिंधु ने भारत के लिए सुनहरा इतिहास लिख दिया। इस जीत से पहले सिंधु बड़े मैचों के फाइनल में पहुंचकर हार जा रही थीं। ओलंपिक की ‘सिल्वर गर्ल’ अब ‘सुनहरी’ हो चुकी है।
ये भी पढ़ें :-लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाने वाली महिला की हुई बॉलीवुड में एंट्री
आपको बता दें खिताब जीतने के बाद एक इंटरव्यू में सिंधु ने कहा कि, ‘फाइनल, सेमीफाइनल में हार जाने के बाद मैं गुस्से और निराशा से भर जाती थी। पिछले दो विश्व चैंपियनशिप में भी अहम मुकाबलों में निराशा हाथ लगी, लेकिन यह जीत मेरे तमाम आलोचकों को जवाब है।
ये भी पढ़ें :-अनूठे प्रयोगों से यह शिक्षिका स्कूली बच्चों को दे रही हैं नवाचार की शिक्षा
जानकारी के मुताबिक सिंधु की इस ऐतिहासिक जीत के बाद चारों तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है। सिंधु आज बुलंदियों पर हैं। यह स्टार शटलर वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय बन गईं। खिताबी मुकाबले में रविवार यानी बीते कल जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर उन्होंने यह मुकाम पाया।