Site icon News Ganj

वेब सीरीज बनाएगा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

all India muslim personal law board

all India muslim personal law board

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, जिसमें देशभर के 45 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया कि बोर्ड के सीनियर वकील इस शरिया अवेयरनेस वेब सीरीज(Web Series) में मदद करेंगे और अधिवक्ताओं को शरीयत की सही जानकारी देंगे।

CM योगी 2 मार्च को पश्चिम बंगाल के मालदा में करेंगे रैली

मीटिंग में वेब सीरीज़ का प्रस्ताव डॉक्टर अस्मा जहरा की ओर से रखा गया था जिसपर सभी ने रजामंदी जताते हुए शरिया अवेयरनेस वेब सीरीज(Web Series) बनाने पर हामी जताई।

जफरयाब जिलानी ने दी जानकारी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के सचिव और सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी ने कहा कि इस वेब सीरीज़ (Web Series) को बनाने का मकसद उन जूनियर वकीलों को जोड़ना और जागरूक करना है जो शरीयत के उसूलों को जानना चाहते है या फिर कंफ्यूज है।
देश का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बना वाराणसी हवाई अड्डा
जफरयाब जिलानी (Jafaryab jilani) ने कहा कि कुछ सीनियर वकील और उलमा इस काम को करेंगे, जिससे एक शरिया अवेयरनेस वेब सीरीज (Web Series) को बनाया जाए और सभी को शरीयत के उसूलों के बारे में सही जानकारी दी जाए।
Exit mobile version