Site icon News Ganj

मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई पहली मौत

देश में कोरोना का कहर जारी है। मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत हुई है।मृतक 63 वर्षीय महिला है जिसने वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे। महिला को डायबिटीज समेत कई परेशानियां थीं।मुंबई स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रमुख डॉ मंगला गोमारे ने बताया कि महिला इंटरसिटिशियल लंग और ऑब्‍सट्रक्टिव एयरवे से पीड़ित थी।

शुरुआत में महिला को घर पर ही ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर रखा गया, बाद में 27 जुलाई को उनका निधन हो गया। घटना के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में जिस महिला की मौत डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण हुई है, उसे डायबिटीज सहित स्वास्थ्य संबंधी कुछ और परेशानियां भी थीं।

महिला कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुकी थी और मुंबई के उन 7 मरीजों में शामिल थी, जिनके अंदर डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इस महिला के सैंपल से जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे 11 अगस्त को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचे, जिसके बाद बीएमसी को जानकारी दी गई कि महिला कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित हुई थी।

यूपी चुनाव: बीजेपी ने कसी कमर, हर एक सीट पर होंगे विस्तारक, तैयार करेंगे सियासी जमीन

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से होने वाली यह दूसरी मौत है। इससे पहले बीते 13 जून को रत्नागिरी जिल में एक 80 वर्षीय महिला की मौत भी डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण हुई थी।

Exit mobile version