Site icon News Ganj

‘युद्ध जैसे हालात’, Covid-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए- संजय राउत

sanjay raut

sanjay raut

ऩई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामले 2.5 लाख के पार आए हैं। नए मामलों में सिर्फ महाराष्ट्र से 68,631 केस सामने आए।

कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से पैदा हुई “गंभीर स्थिति” पर चर्चा के लिए शिवसेना ने संसद के दो दिनों की विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मौजूदा स्थिति को “युद्ध जैसी” बताते हुए कहा कि सभी जगह घबराहट और तनाव है। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और वहां पिछले कुछ दिनों से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

संजय राउत (Sanjay Raut) ने मौजूदा स्थिति को लेकर ट्विटर पर लिखा, “यह एक अभूतपूर्व और लगभग युद्ध जैसी स्थिति है। हर जगह भारी घबराहट और तनाव है, ना बेड है, ना ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन भी नहीं हो रही है! यह कुछ और नहीं, बल्कि पूरी तरह अफरातफरी का माहौल है। इस स्थिति पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिनों का संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए…जय हिंद!”

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddav Thackeray) ने दावा किया कि उन्होंने राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार की व्यस्तता से वह उपलब्ध नहीं हो सके।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा था, ‘‘महाराष्ट्र को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत है और सभी उत्पादित ऑक्सीजन का इस्तेमाल चिकित्सा जरूरतों के लिए किया जा रहा है। मैंने ऑक्सीजन आपूर्ति की जरूरत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क किया लेकिन वह कल फोन पर उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। हालांकि, केंद्र राज्य के साथ सहयोग कर रहा है।’’

Exit mobile version