Site icon News Ganj

सास-बहू के रिश्ते को बनाना है मजबूत, तो अपनाएं ये तरीका

लखनऊ डेस्क। सास के साथ शांतिपूर्ण जिंदगी बिताने में अगर आप असफल हो रहीं हैं ऐसी परेशानी से गुजरने वाली महिलाओं की कमी नहीं हैं। दुनिया भर में 60 प्रतिशत महिलाएं इस तरह की समस्या से जूझ रहीं हैं। अगर आप को भी सास के साथ रिश्ते निभाने में दिक्कत महसूस हो रहीं हैं तो कुछ उपाय आज हम आपको बता रहें हैं।

ये भी पढ़ें :-रिश्ते में रहने के बावजूद भी आप किसी दूसरे की तरफ होते हैं आकर्षित, तो जानें वजह 

1-आपको ऐसा लगता है कि ज्यादा बात करने से सास के साथ झगड़े की संभावना है तो समझदारी इसी में है कि चुप रहें। आपकी चुप्पी उनको परेशान करेगी लेकिन उन्हें बहस करने का कोई मौका न दें। वैसे भी ज्यादा बात करने से कुछ न कुछ गलत बोलने की आशंका ज्यादा होती है।

2-आपकी सास हर काम में आपके कमियां गिनाती हैं। और ये आदत उनकी दिन पर दिन खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रहीं है तो जरुरत है कि आप अपना रवैया बदलें। हर काम में सफाई देने या तकरार करने से अच्छा है कि चुप रहें।

3-अपने बच्चें और सास के बीच न पड़ें। क्योंकि दादी और पोता पोती के बीच बहुत खास रिश्ता होता है। वो आपसे ज्यादा आपके बच्चों को प्यार करेंगी। इन बातों से आपको खुशी होनी चाहिए।

Exit mobile version