Site icon News Ganj

भारत में कोरोना संक्रमण के चार दिन में एक लाख से अधिक मामले

Corona in India

Corona in India

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे हैं। महज चार दिन में संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक बढ़कर 8.21 लाख पर पहुंच गयी है।

देश भर में पिछले 24 घंटे में 27,114 मामले सामने आये , जो अब तक के एक दिन में सर्वाधिक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में 27,114 मामले सामने आये हैं । जो अब तक के एक दिन में सर्वाधिक हैं। शुक्रवार को 26,506, गुरुवार को 24,879 और बुधवार को 22,752 मामले सामने आये थे। इस तरह चार दिनों में 1,01,251 मामले सामने आये हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 7,19,665 से बढ़कर 8,20,916 हो गयी है।

योग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने की दे सकता है ताकत

चार दिनों में मृतकों की संख्या 1,963 बढ़कर 22,123 पर पहुंच गयी

इन चार दिनों में मृतकों की संख्या 1,963 बढ़कर 22,123 पर पहुंच गयी। कोरोना संक्रमण से बुधवार को 482, गुरुवार को 487, शुक्रवार को 475 और शनिवार को 519 लोगों की मौत हुई। इस दौरान अच्छी बात यह रही कि संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में भी बड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है और 75 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो गये। मंगलवार तक जहां संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 439948 थी, वहीं शनिवार तक वह 75,438 बढ़कर 5,15,386 हो गयी है।

Exit mobile version