Site icon News Ganj

भारत में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 12 हजार से अधिक मामले

Corona in India

Corona in India

नई दिल्ली । देश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड -19 से संक्रमण के 12 हजार से अधिक नये मामले आए हैं जबकि मृतकों की संख्या पिछले दिन की तुलना में काफी कम रही और सात हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए।

कोरोना वायरस के संक्रमण के 12,881 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,66,946 हो गयी

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 12,881 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,66,946 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 334 लोगों की मौत हुई , जबकि इससे पहले दिन मृतकों का आंकड़ा 2003 रहा। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 12,237 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के 1,60,384 सक्रिय मामले हैं तथा 7390 और लोगों के स्वस्थ होने के साथ रोगमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,94,325 हो गयी है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड 12वीं की टॉपर श्रुति कश्यप बनना चाहती हैं आईएएस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3307 मामले दर्ज किये गये

कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3307 मामले दर्ज किये गये और 114 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,752 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,651 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1315 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,166 हो गयी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है, जहां इसके संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार से अधिक हो गया है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 50,193 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 576 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 27,624 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और देश में यह संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47,102 है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से 67 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1904 हो गई है, जो कि महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राजधानी में 17,757 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

सुशांत सिंह राजपूत के बिना ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ का सीक्वल संभव नहीं

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 25,093 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1,560 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 17,430 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुये हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 14,598 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से से 435 लोगों की मौत हुई है जबकि 8,904 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 13,542 हो गयी है और अब तक 313 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,467 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल संक्रमितों की संख्या के मामले में आज मध्य प्रदेश से आगे निकल गया। राज्य में 12,300 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 506 लोगों की मौत हुई है और अब तक 6533 लोग स्वस्थ हुये हैं। मध्य प्रदेश में 11,244 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 482 लोगों की इससे मौत हुयी है जबकि 8,388 लोग स्वस्थ हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 7,734 और आंध्र प्रदेश में 7071 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 102 और 90 है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5406 हो गई है और अब तक इससे 65 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में 130, पंजाब में 78, बिहार में 44 , उत्तराखंड में 26, केरल में 20, ओडिशा में 11, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 10-10, असम और हिमाचल प्रदेश में आठ-आठ, पुड्डुचेरी में सात , चंडीगढ़ में छह, त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Exit mobile version