Site icon News Ganj

झारखंड में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बोली ये बात

पलामू। पीएम  मोदी आज झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने झारखंड में उत्तरी कोयल-मण्डल बांध परियोजना को फिर सक्रिय बनाने और कनहार स्टोन पाइपलाइन सिंचाई योजना की आधारशिला रखी साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 हजार लाभार्थियों के सामूहिक गृह प्रवेश का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें :-राज्य सरकार आम जनता के साथ ही हमारी भी सुरक्षा बढ़ाए-तेजप्रताप यादव

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश के किसानों को ताकतवर बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहें है।आपको बता दें मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जब देश में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी।तो उन्होंने पांच साल में गावों में सिर्फ 25 लाख कर बनवाये थे और हमनें 5 साल से भी कम समय में 1 करोड़ 25 लाख घर बनवा दिये हैं।’

ये भी पढ़ें :-अयोध्या विवाद:अगली सुनवाई 10 जनवरी को नई बेंच करेगी

पलामू में पीएम ने कहा कि पहले की योजनाएं जो नामों के आधार पर चली वो आज जमीन पर दिखाई नहीं पड़ती हैं, भाजपा सरकार नाम के झगड़ों में ना पड़कर काम करने पर विश्वास करती है। वहीँ कहा पहले कांग्रेस सरकारों ने किसानों को कर्ज लेने पर मजबूर किया और आज कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है।

Exit mobile version