नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को 2019 का टॉप बिजनेस लीडर चुना गया है। फॉर्च्यून की बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर-2019 की सूची में नडेला समेत तीन कार्यकारी अधिकारी भारतीय मूल के शामिल हैं। इसमें मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा और अरिस्ता की प्रमुख जयश्री उलाल हैं।
विश्व की प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फॉर्च्यून हर साल टॉप-20 बिजनेस लीडर की सूची करती है जारी
विश्व की प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फॉर्च्यून हर साल टॉप-20 बिजनेस लीडर की सूची जारी करती है। इसमें बड़े लक्ष्य को पाने और असंभव चुनौतियों का रचनात्मक समाधान निकालने वाले कॉरपोरेट अधिकारियों को शामिल किया जाता है। सूची में टॉप पर काबिज सत्या नडेला ने 2014 में माइक्रोसॉफ्ट की बागडोर संभाली थी।
यूपी: इटावा की तीन पोस्ट ग्रेजुएट बहनों सहित चार लड़कियां अब बनेंगी जैन साध्वी
फॉर्च्यून ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता से भरे वर्ष में ब्रांड माइक्रोसॉफ्ट की स्थिरता बनी रही है, जिसमें नेतृत्व की बड़ी भूमिका है। कारोबारी दुनिया में इस ब्रांड ने अपना दिल जीता। हमारे नंबर 1 बिजनेसपर्सन से ज्यादा जुनूनी, टीम आधारित नेतृत्व क्षमता और परिणाम देने वाला कॉरपोरेट अधिकारी नहीं है।
जानें नडेला की असली ताकत है कौन है त्रिमूर्ति?
फॉर्च्यून ने कहा कि कंप्यूटर साइंटिस्ट सत्या नडेला ने कभी भी वित्त क्षेत्र में काम नहीं किया और न ही उन्होंने सीईओ जैसे पद के लिए कभी प्रशिक्षण लिया। पिछले पांच वर्षों में उन्होंने इस अंतर को पूरी तरह खत्म कर दिया है। उनकी इस सफलता की कुंजी नेतृत्व क्षमता है, जिसमें नडेला की त्रिमूर्ति का काफी योगदान है। इसमें अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ जो पॉलिसी और कानूनी मामले देखते हैं, मुख्य वित्तीय अधिकारी एमी हुड और मुख्य जन अधिकारी कैथलीन होगन शामिल हैं।
फॉर्च्यून बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर के टॉप-10 सीईओ
नाम रैंक
सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट (यूएस) 1
एलिजाबेथ गेन्स, फोर्ट्स्क्यू मेटल ग्रुप (ऑस्ट्रेलिया) 2
ब्रायन निकॉल, चिपोटले मैक्सिकन ग्रिल (यूएस) 3
मारग्रेट कीन, सिंक्रोनी फाइनेंशियल (यूएस) 4
ब्रॉन गुल्ड, प्यूमा (जर्मनी) 5
ट्रिसिया ग्रिफिथ, प्रोग्रेसिव (यूएस) 6
फेब्रिजिओ फ्रेडा, एस्टे लॉडर (यूएस) 7
अजय बंगा, मास्टरकार्ड (यूएस) 8
डब्ल्यू क्रेग जेलनेक, कोस्तको (यूएस) 9
जेमी डायमन, जेपी मॉर्गन चेज (यूएस) 10
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और मास्टरकार्ड के सीईओ अजय पाल सिंह बंगा हैं आठवें पायदान पर
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और मास्टरकार्ड के सीईओ अजय पाल सिंह बंगा को फॉर्च्यून ने आठवें पायदान पर रखा है। फॉर्च्यून ने कहा, मास्टरकार्ड को कारोबारी दुनिया में अपरिपक्व माना जा रहा था। वित्तीय सेवा क्षेत्र के कानूनी प्रावधान उसकी सेवाओं को अपनाने में मुश्किलें पैदा कर सकते थे।
आज यह कंपनी बाजार की सबसे पसंदीदा है और 2019 में इसके स्टॉक तो 40 फीसदी तक चढ़ गए हैं। इसका श्रेय बंगा जो जाता है, जो एक सिख हैं और कार्यबल विविधता उनकी असली ताकत है। सूची में शामिल किए जाने के बाद बंगा ने कहा, किसी भी कंपनी या समाज में सफलता के लिए सबसे बड़ी ताकतविविधता है। हम ऐसे लोगों से घिरे हैं, जो हमारे जैसे बिलकुल नहीं दिखते लेकिन उनमें अलग क्षमता और अनुभव है। बंगा को पिछले साल अमेरिका के प्रतिष्ठित इलिस आईलैंड मेडल ऑफ ऑनर से नवाजा गया था।
फॉर्च्यून की सूची में 18वें स्थान पर नेटवर्किंग कंपनी एरिस्ता की सीईओ जयश्री उलाल शामिल
फॉर्च्यून की सूची में 18वें स्थान पर नेटवर्किंग कंपनी एरिस्ता की सीईओ जयश्री उलाल शामिल हैं। उनका जन्म लंदन में हुआ था, लेकिन शुरुआती साल दिल्ली में गुजारे। 2008 में सिस्को छोड़कर क्लाउड सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी एरिस्ता का हाथ थामा था। उनकी अगुवाई में 2018 में कंपनी ने 31.5 फीसदी मुनाफा कमाया है, जबकि प्रतिद्वंदी सिस्को का मुनाफा 28 फीसदी रहा। फॉर्च्यून ने कहा, बाजार में नरमी और राजस्व में कमी के बाजवूद विश्लेषकों को भरोसा था कि उलाल के पास बेहतर अनुभव है और कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती हैं। उलाल अमेरिका में सबसे प्रभावी एशियाई महिला हैं और उन्हें 2005 में दुनिया की 50 सबसे प्रभावी महिलाओं में शामिल किया गया था।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि मैं खुद में आत्मविश्वास से लबरेज हूं और दूसरों को भी चमकने का मौका दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर एक शानदार टीम हो तो सीईओ वह कर सकते हैं, जो वह करना चाहते हैं और मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पास ऐसी टीम है।