Site icon News Ganj

बाहुबली विधायक की विधानसभा सदस्‍यता समाप्‍त

Bahubali MLA

Bahubali MLA

पटना: बिहार से बड़ी खबर आ रही है की, जेल में बंद मोकामा से बाहुबली विधायक (Bahubali MLA) अनंत सिंह की विधायकी आज शुक्रवार को समाप्‍त कर दी गई है। इसको लेकर आज विधानसभा ने अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बता दें कि, MP-MLA कोर्ट ने अनंत सिंह को AK-47 बरामदगी मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई थी, इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार विधानसभा ने अधिसूचना जारी कर अनंत सिंह की विधायकी समाप्‍त कर दी है।

अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे एके-47 बरामदगी मामले को बिहार सरकार ने विशेष कांड की श्रेणी में रखा था और उसके खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया था। अनंत सिंह से जुड़े इस मामले का स्‍पीडी ट्रायल चलाया गया था। केस की सुनवाई के दौरान नियुक्त विशेष लोक अभियोजक ने 13 पुलिसवालों को कोर्ट में पेश किया था।

दूसरी ओर अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने 33 गवाह पेश किए थे और दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने सजा का ऐलान किया था। विशेष कोर्ट ने 21 जून 2022 को अनंत सिेह के खिलाफ सजा का ऐलान किया था, उन्‍हें 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

सिख धर्म में कड़ा दाहिने हाथ में क्यों पहनते है?

Exit mobile version