Site icon News Ganj

मेघालय गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- किसानों को पिटवा रहे हरियाणा सीएम खट्टर

करनाल में शनिवार को किसानों पर लाठीचार्ज हुआ। मामले में मेघालय गवर्नर सत्यपाल मलिक ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर पर किसानों को पिटवाने का आरोप लगाते हुए लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। राज्यपाल मलिक ने सीएम पर एसडीएम को संरक्षण देने का आरोप लगाया। किसान आंदोलन में अब तक 600 लोगों की मौत पर उन्होंने केंद्र सरकार की भी आलोचना की।

राज्यपाल मलिक ने कहा कि एसडीएम पद पर बने रहने के लायक नहीं है। उसे तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।  सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा कि यह सब सीएम खट्टर के इशारों पर हुआ है और एसडीएम को सीएम का पूरा संरक्षण है।  उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से किसानों  के खिलाफ बल प्रयोग नहीं करने के लिए कहा था।  केंद्र की ओर से बल प्रयोग नहीं हुआ, मगर सीएम किसानों को पिटवा रहे है।  वहीं राज्यपाल ने यह भी कहा कि मुझे पद का मोह नहीं है मैं किसान का बेटा हूं, इसलिए अपने लोगों के लिए बोलता रहूंगा, चाहे इसका जो नतीजा हो, मुझे परवाह नहीं।

काबुल हवाई अड्डे पर दागे गए कई रॉकेट, रक्षा प्रणाली ने रोके

पुलिस ने किसानों पर तीन एफआईआर दर्ज की है।  वहीं घायल हुए 20 किसानों ने रविवार को मेडिकल कराया। किसानों का कहना है कि वो पुलिस पर कार्रवाई करेंगे।  किसान नेता राकेश टिकैत जब घायल किसानों से मिलने पहुंचे तब उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।  अब सरकारी तालिबानियों का कब्जा हो गया है, यह हम सबको समझने की जरुरत है।  लेकिन सरकार को झुकना ही होगा।
Exit mobile version