Site icon News Ganj

काले नमक में छिपे औषधीय गुण, जानें इसके फायदे

लखनऊ डेस्क। काले नमक का एक अपना ही स्वाद होता है और इस अलग स्वाद में औषधीय गुण भी होते हैं। बहुत से लोगों को काला नमक का स्वाद पसंद नहीं आता लेकिन ऐसे लोगों को इसके औषधीय गुणों को जरूर जानना चाहिए तो आइये जानें –

ये भी पढ़ें :-Karwa chauth 2019: गर्भावस्था में व्रत दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान 

1-यदि आपकी मांसपेशियां अकड़ गईं हैं तो आपको काला नमक किसी भी रूप में जरूर लेना चाहिए। इसमें मौजूद पोटेशियम बेहद काम आता है। वहीं यदि आपके पेट में मरोड़ हो तो आप अदरक के रस में नींबू और काला नमक मिला कर लें। यह तुरंत आराम देता है।

2-जब आप नींबू पानी या सलाद के साथ काला नमक यूज करते हैं तो इससे आपकी भूख कंट्रोल होती है। इसलिए ये वेट लॉस में काफी इफेक्टिव है।

3-नहाने के पानी में चुटकी भर काला नमक डालकर नहाने से आपके शरीर की थकान ही नहीं उतरेगी बल्कि डेड सेल्स भी आसानी से निकल जाते हैं। साथ ही ये आपके स्किन को स्मूथ भी बनाता है।

4-अगर आपका कॉलेस्‍ट्रोल बढ़ा हुआ है तो आपको काला नमक खाना चाहिए क्योंकि ये खून को पतला करता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और कोलेस्ट्रॉल कम होता है।

Exit mobile version