Site icon News Ganj

मातृशक्ति सम्मेलन आज, त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शुभारंभ

पौड़ी। श्रीनगर गढ़वाल में पहाड़ के अर्थतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बुधवार यानी आज मातृशक्ति सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।वहीँ विभिन्न क्षेत्रों में देश और प्रदेश में नाम कमाने वाली हस्तियां मातृशक्ति और उद्यमिता पहाड़ी अर्थतंत्र की रीढ़ विषय पर चर्चा करेंगी।

ये भी पढ़ें :-भाजपा-शिवसेना मिलकर बनाएं सरकार, हम विपक्ष में बैठेंगे – शरद पवार

आपको बता दें नैनीताल के रामनगर की बेटी मीनाक्षी खाती देश में ऐपण गर्ल के नाम से मशहूर हैं। बचपन से अपनी दादी और अपनी मां को ऐपण बनाते देख मीनाक्षी के मन में हमेशा से ऐपण को नया रूप देने की चाह थी।

ये भी पढ़ें :-इन परियोजनाओं को लेकर गडकरी से मिले अहमद पटेल 

जानकारी के मुताबिक मीनाक्षी ने दिल्ली में आयोजित पर्यटन पर्व में पहाड़ कालिंग थीम पर ऐपण प्रस्तुत किया। इसके अलावा ऐपण गर्ल स्कूलों में लड़कियों को ऐपण बनाना भी सिखाती है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने अपनी इस कला को एक बाजार में स्थापित किया है। अपने इन्हीं अनुभवों को वह इस सत्र में रखेंगी।

Exit mobile version