मुंबई। IPL के 24वें मुकाबले में बुधवार यानी आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगे। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 12 और पंजाब ने 11 जीते हैं। अभी तक के इस सीजन में क्रिस गेल ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। पिछली बार जब पंजाब का मुंबई से सामना हुआ था तब गेल ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए थे। वहीं केएल राहुल ने भी मुंबई के खिलाफ 57 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें :-चेन्नई ने जीता टॉस, कोलकाता ने किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
आपको बता दें दोनों टीमें इस प्रकार है –
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनाघन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, अलजारी जोसेफ, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धेश लाड, अनुकूल रॉय, इविन लेविस, पकज जयसवाल, बेन कटिंग, ईशान किशन, आदित्य तारे, रासिख सलाम, बरिंदर सरन, जयंत यादव।
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम करन, एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, मोइसेस हेनरिक्स, वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बरार, सिमरन सिंह, निकोलस पूरन, हार्डुस विलजोएन, अंकित राजपूत, अर्शदीप सिंह, दर्शन, अग्निवेश अयाची।