Site icon News Ganj

फेडरल रिजर्व की घोषणा के बाद शेयर बाजार गुलजार, 495 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Sensex

Sensex

मुंबई । सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान 495 अंक चढ़ा और निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा उछला। फेडरल रिजर्व न 2023 तक ब्याज दरों को स्थिर रखने का संकेत दिया है जबकि अमेरिका की जीडीपी में बढ़ोतरी का अनुमान जारी किया है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की घोषणा के बाद वैश्विक शेयर बाजार में आई तेजी से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में भी जोरदार उछाल आई।

सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 495 अंक चढ़ा और निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा उछला. फेडरल रिजर्व ने 2023 तक ब्याज दरों को स्थिर रखने का संकेत दिया है जबकि अमेरिका की जीडीपी में बढ़ोतरी का अनुमान जारी किया है।

सेंसेक्स (Sensex) सुबह 9.21 बजे बीते सत्र से 429.78 अंकों यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 50,231.40 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 134.55 अंकों यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 14,855.85 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 359.63 अंकों की बढ़त के साथ 50,161.25 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,296.35 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 134.20 अंकों की तेजी के साथ 14,855.50 पर खुला और 14,875.20 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,835.80 रहा।

फेडरल रिजर्व ने अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सालाना वृद्धि दर को 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने फेडरल फंड रेट को को शून्य से 0.25 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया है।

Exit mobile version