Site icon News Ganj

इस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष पूर्णिमा, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

Margashirsha Purnima

Margashirsha Purnima

नई दिल्ली। मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मार्गशीर्ष पूर्णिमा (Margashirsha Purnima) के नाम से जाना जाता है। पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा विधि विधान से की जाती है। पूर्णिमासी का व्रत पूर्णिमा के दिन या पूर्णिमा के एक दिन पहले हो सकता है। यह पिछले दिन पूर्णिमा तिथि के शुरू होने के समय पर निर्भर करता है। इस दिन पूर्वजों को भी याद किया जाता है। इस दिन स्नान, दान और ध्यान विशेष फलदायी होता है। इस साल की आखिरी  पूर्णिमा  30 दिसंबर को पड़ रही है।

मार्गशीर्ष पूर्णिमा मुहूर्त

मार्गशीर्ष, शुक्ल पूर्णिमा

प्रारम्भ – 07:54, दिसम्बर 29

समाप्त – 08:57, दिसम्बर 30

मिंत्रा ने ‘एंड ऑफ रिजन सेल’ के दौरान 1.1 करोड़ आइटम बेचे

मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत विधि

फोनपे बिजनेस ऐप अब स्थानीय भाषाओं में ग्राहकों को देगा सूचना

Exit mobile version