Site icon News Ganj

सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण अगले महीने से होगा शुरू

hallmarking

hallmarking

नई दिल्ली। स्वर्ण आभूषणों (gold jewelery) और कलाकृतियों (artifacts) की अनिवार्य हॉलमार्किंग (Mandatory Hallmarking) का दूसरा चरण इस साल एक जून से शुरू होगा। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कमर्शियल गैस सिलेंडर 2355 के पार

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश अधिसूचित कर दिया है, जो एक जून से लागू हो जाएगा। मंत्रालय के मुताबिक सोने (gold ) की अनिवार्य हॉलमार्किंग (Mandatory Hallmarking) के दूसरे चरण के दायरे में स्वर्ण आभूषणों (gold jewelery)  के तीन अतिरिक्त 20, 23 और 24 कैरेट आएंगे।

hallmarking

इस अभियान में 32 नये जिलों को शामिल किया जाएगा। पहले चरण के क्रियान्वयन के बाद एक ‘परख एवं हॉलमार्क केंद्र (AHC)’ यहां स्थापित किया गया है।

विदेशी मुद्रा भंडार 3.271 अरब डॉलर से घटकर 600.423 अरब डॉलर हुआ

उल्लेखनीय है कि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 23 जून, 2021 से देश के 256 जिलों में सोने (gold ) की अनिवार्य हॉलमार्किंग  को सफलतापूर्वक लागू किया है। यहां हर दिन हॉलमार्क विशिष्ट पहचान (HUID) के साथ 3 लाख से ज्यादा स्वर्ण आभूषणों (gold jewelery) पर हॉलमार्क लगाया जा रहा है।

दरअसल, सोने की हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) इसकी शुद्धता का प्रमाण होता है। पहले यह 16 जून, 2021 तक स्वैच्छिक था, जिसके बाद सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय लिया।

Bank Holiday की लिस्ट जारी, मई के पहले सप्ताह में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

Exit mobile version