खड़गपुर: मिथुन ने किया भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार
उधर, भाजपा में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने खड़गपुर से पार्टी प्रत्याशी हिरन चटर्जी के समर्थन में एक प्रचार अभियान में हिस्सा लिया। पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे मिथुन हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे और आते ही अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा का केंद्र बन गए थे।
ममता ने बताया कि क्यों लड़ रही हैं नंदीग्राम से चुनाव
नंदीग्राम के सोना चूरा में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘मैं किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ सकती थी लेकिन मैंने नंदीग्राम को चुना। मैंने ऐसा यहां की माताओं और बहनों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए किया। नंदीग्राम के आंदोलन को सलामी देने के लिए मैंने सिंगुर की जगह इसे चुना।’ उन्होंने कहा, ‘याद रखिए, अगर मैं एक बार नंदीग्राम में आ गई तो जाऊंगी नहीं। नंदीग्राम मेरी जगह है, मैं यहां रहूंगी।’
शुरू हुआ शाह और सुवेंदु का रोडशो
उधर, नंदीग्राम में अमित शाह ( Amit Shah) के रोडशो की भी शुरुआत हो गई है। इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी भी शाह के साथ मौजूद हैं।
शाह को पहले चरण की 30 में से 26 सीटों पर जीत का भरोसा
इससे पहले बंगाल में बीते शनिवार को पहले चरण का मतदान हुआ था। अमित शाह ( Amit Shah) ने इसे लेकर विश्वास जताया है कि भाजपा पहले चरण में 30 में से 26 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने पार्टी के आतंरिक फीडबैक का हवाला देते हुए दावा किया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और असम में 126 सदस्यीय विधानसभा में अपनी 86 सीटों के गठबंधन आंकड़े में सुधार करेगी।
ममता ने सोमवार को भी किया था रोडशो
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को भी नंदीग्राम में विशाल रोडशो किया था।यहां वह अपने पूर्व सहयोगी और अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। पूरबा मेदिनीपुर जिले की इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोडशो में बनर्जी ने रेयापाड़ा खुदीराम मोड़ से ठाकुर चौक तक आठ किलोमीटर लंबा सफर तय किया था।
नंदीग्राम पहुंचे अमित शाह, रोडशो में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह( Amit Shah) भी नंदीग्राम पहुंच गए हैं। वह भी यहां एक रोडशो में हिस्सा लेंगे। यहां तृणमूल से भाजपा में आए और नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले सुवेंदु अधिकारी के उनका स्वागत किया।
नंदीग्राम का संग्राम: ममता बनर्जी की पदयात्रा के बाद अमित शाह का रोडशो, सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम के भागाबेड़ा में एक रोडशो में हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठी नजर आईं। इस दौरान भारी संख्या में तृणमूल समर्थक यहां मौजूद रहे और पार्टी के झंडे लहराते नजर आए।