Site icon News Ganj

दिवाली जैसे खास त्यौहार पर बनाएं ये स्पेशल पकवान

लखनऊ डेस्क हिन्दू धर्म में बड़ी धूमधाम से मनाया जानें वाला दिवाली का त्यौहार दस्तक देने वाला है। दिवाली को पकवानों का त्योहार इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इस लिए आज हम आपको कुछ खास व्यंजनों के बारे में बता रहे हैं –

ये भी पढ़ें :-भूलकर भी ना करें धनतेरस पर ये गलती, वरना नही बरसेगी लक्ष्मीज जी की कृपा 

जीरा राइस के साथ क्रीमी दाल मखनी खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है। दिवाली के पार्टी में इस डिश को बनाकर आप इसे और खास बना सकते हैं।

दिवाली की लंच पार्टी हो या डिनर पार्टी मेहमानों को कड़ाही पनीर के साथ बटर रोटी सर्व करें। यकीन मानिए इसका कॉम्बिनेशन उन्हें जरूर पसंद आएगा।

खीरा के जूस को चीनी और लेमन जूस के साथ मिक्स करें। इसमें आइस क्यूब और पुदीने की पत्तियां डालें। आपका ड्रिंक बनकर तैयार है।

पकौड़ा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। दिवाली पार्टी में आप मेहमानों का स्वागत प्याज पकौड़े और चाय के साथ कर सकते हैं।

Exit mobile version