Site icon News Ganj

Maharashtra : धुले में भीषण सड़क हादसा, 7-8 गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के धुले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें कम से कम तीन लोगों को मौत हो गई। मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 7 से 8 गाड़ियों की एक-दूसरे से टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा शिरपुर तालुका के पलासनेर इलाके में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। ये सड़क हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियां एक दूसरे पर चढ़ गईं और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक के अलावा कुछ चार पहिया वाहन भी शामिल हैं, जो पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू किया।

सड़क हादसे के बारे में खबर मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, जिसमें घायलों को जल्द से जल्द गाड़ियों से निकालकर एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। और पुलिस ने आम लोगों की मदद से गाड़ियों से मृतकों को निकाला और नजदीकी शवगृह में भेजा। हादसे के बाद कई लोग वाहनों में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Exit mobile version