Site icon News Ganj

देहरादून: मदन कौशिक बने उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष

Madan Kaushik

Madan Kaushik

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी ने सरकार के बाद संगठन में भी बड़ा बदलाव किया है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की भी कुर्सी चली गई है। पार्टी हाईकमान में त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मदन कौशिक (Madan Kaushik) को उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कौशिक को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

मदन कौशिक (Madan Kaushik) को बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष

मदन कौशिक (Madan Kaushik) हरिद्वार विधानसभा सीट से विधायक हैं। त्रिवेंद्र सरकार में वो शासकीय प्रवक्ता के साथ शहरी विकास मंत्रालय समेत कई अन्य विभागों के कैबिनेट मंत्री थे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मदन कौशिश को शुभकामनाएं मिल रही हैं।

कमल किशोर’कमांडो’ बने यूपी कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष

बता दें कि मदन कौशिक  (Madan Kaushik)  2002 से लगातार विधानसभा में अपनी जीत दर्ज करा रहे है। अभी तक के चार चुनाव लड़ चुके है। उत्तराखंड हरिद्वार सीट पर पिछले 18 सालों से अपना दबदबा कामय रखा है। मदन कौशिक (Madan Kaushik) राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं।

Exit mobile version