Site icon News Ganj

लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा पर बरसे पीएम, जाति के आधार पर मांगे वोट

आजमगढ़ पीएम

आजमगढ़ पीएम

आजमगढ़। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे पीएम  मोदी ने गुरुवार यानी आज को आजमगढ़ में चुनावी सभा संबोधित किया। जहाँ पर उन्होंने सपा –बसपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो लोग केंद्र में एक खिचड़ी सरकार चाहते हैं, महामिलावट वाली सरकार चाहते हैं, उनसे सावधान रहना बहुत आवश्यक है।

ये भी पढ़ें :-आवेदन ही नहीं दिया, तो कैसे हुआ लोन माफ? -शिवराज सिंह चौहान 

आपको बता दें आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम ने कहा कि 2014 के बाद देश के सभी शहरों में बम धमाकों पर रोक लगाई गई। आतंकवाद की घटनाएं जम्मू-कश्मीर तक सिमट कर रह गई हैं। ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि हमारी सरकार ने राष्ट्रिय हित को सबसे ऊपर रखा।

ये भी पढ़ें :-तेज बहादुर को झटका, चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट किया इनकार

वहीँ उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक देश ने ऐसी महामिलावटी सरकार देखी जिसने भारत को दुनिया में शर्मिंदा किया। कांग्रेस के 10 साल के शासन में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था, जहां घोटाले और घपले नहीं हुए। एक महामिलावटी सरकार का मतलब देश में अराजकता और अस्थिरता होता है।

Exit mobile version