Site icon News Ganj

बीजेपी के संकल्प पत्र पर राहुल का बड़ा बयान, स्मृति और नकवी ने किया पलटवार

संकल्प पत्र पर सियासत तेज

संकल्प पत्र पर सियासत तेज

नई दिल्ली। बीजेपी के संकल्प पत्र को ‘एक व्यक्ति’ की आवाज करार देते हुए मंगलवार यानी आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस घोषणापत्र को बंद कमरे में तैयार किया गया है। यह घमंड से भरा हुआ है और इसमें दूरदर्शिता का अभाव दिखता है।

ये भी पढ़ें :-अमित शाह और सीएम की देर रात तक चली बैठक, इन सीटों को लेकर हुआ मंथन 

आपको बता दें उनके इस बयान पर बीजेपी की स्मृति ने पलटवार किया है। अमेठी सीट से राहुल की धुरविरोधी बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि यदि उन्होंने देश पर अपना ध्यान केंद्रित किया होता तो देश को उनके दृष्टिकोण के बारे में पता चल जाता। वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र छह करोड़ लोगों से संवाद के बाद उनकी राय ये तैयार हुआ है। ये बातें उन्हेंसमझ में नहीं आएंगी। राहुल के लिए उन्होंने ‘चिढ़ाने वाले शब्द’ का भी प्रयोग किया।

 ये भी पढ़ें :-BSP ने जारी की एक और लिस्ट, इन प्रत्याशियों के शामिल 

जानकारी के मुताबिक संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में एयर कंडीशन मैं बैठे लोग गरीबी को हरा नहीं सकते। गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है। ये हमारा मंत्र है और इसलिए गरीबों के सशक्तीकरण पर हमने बल दिया है।

Exit mobile version