Site icon News Ganj

काशी विश्वनाथ धाम में अब मिलेगा मिलेट्स से बना लड्डू प्रसादम्

Laddu Prasadam

Laddu Prasadam

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से निकली हुई बात पूरी दुनिया में पहुँचती है। श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) से दिया गया सन्देश विश्वभर में फैले सनातनी मानते हैं। योगी सरकार की पहल पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब मोटे अनाज (मिलेट्स) का चढ़ा हुआ लड्डू प्रसादम् (Laddu Prasadam) के रूप में बिकने लगा है।

बता दें कि सन् 2023 को संयुक्त राष्ट्र संघ ‘मोटे अनाज दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा कर चुका है। मिलेटस कई तरह के पोषक तत्वों से युक्त होता है, जिसे खाने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया से कर रहे हैं।

श्रीअन्न प्रसादम् के नाम से बिकेगा लड्डू प्रसाद (Laddu Prasadam) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटे अनाज का नाम श्री अन्न करते हुए इसके पोषण तत्वों के कारण लोगों से इसे अपने थाली में शामिल करने की अपील पहले ही कर चुके है। वहीं, प्रदेश की योगी साकार ने भी इसे बढ़ावा देने के लिए बजट में इसके लिए अलग से प्रावधान किया है। योगी सरकार के निर्देश पर श्रीअन्न से बने प्रसाद की बिक्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुरू कर दी गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलेट्स का श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लिए प्रसाद बनवाया गया है, जिसका नाम श्रीअन्न प्रसादम् है। मोटे अनाज से बने प्रसाद की बिक्री धाम से शुरू की गई है।

प्रसादम् की शुद्धता का विशेष ध्यान

स्वतः रोजगार उपायुक्त दिलीप सोनकर ने बताया कि पहले से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रसाद बना रही थीं। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब श्री अन्न प्रसादम् भी बना रही हैं। इसकी कीमत पहले से विक्रय किये जा रहे प्रसाद के बराबर ही है। श्री अन्न प्रसादम् की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा गया है।

प्रसादम् (Laddu Prasadam) में शुद्ध घी और खोआ का भी स्वाद

श्री अन्न प्रसादम् बना रही स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता जायसवाल ने बताया कि बाजरा, गुड़, तिल, काजू, बादाम, शुद्ध घी, खोआ से श्री अन्न प्रसादम् बनाया जा रहा है। अभी 100 व 200 ग्राम के लड्डू के पैकेट बाबा के दरबार में प्रसाद स्वरुप बिक्री के लिए रखा गया है।

Exit mobile version