वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कर्ज से परेशान होकर एक व्यक्ति ने अपनी बेटियों के साथ खुदकुशी की है। सट्टा लगाने के कारण लाखों के कर्ज में डूबे पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ ऐसा कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें :-मोदी सरकार ने SC ने कॉलेजियम के दो नामों की सिफारिश की खारिज
आपको बता दें घटना वाराणसी जिले के लक्सा थाना क्षेत्र के नई सड़क का है। बुधवार की रात गीता मंदिर क्षेत्र में रहने वाला दीपक गुप्ता उर्फ लड्डू (30) ठेले पर रेडिमेड कपड़े बेचता था। देर रात उसने अपनी बेटी आस्था (10) रिया (6) और मान्या (5) को जहर खिलाया। इसके बाद खुद भी जहर खा लिया। गुरुवार की सुबह चारों की हालत खराब हुई तो आसपास के लोगों को पता लगा। पड़ोसी आनन-फानन में सभी को मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां से चारों को बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें :-मुंबई एयरपोर्ट पर टला हादसा, रनवे से आगे निकला भारतीय वायुसेना का विमान
जानकारी के मुताबिक दीपक इंडियन टी20 लीग (IPL) में सट्टा लगाने के कारण लाखों के कर्ज में डूब गया था, शायद इसी लिए ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनेश और तीनों बेटियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है।