Site icon News Ganj

लाल निशान पर बंद सेंसेक्स-निफ्टी, कारोबार के दौरान उच्चतम स्तर पर पहुंचा ICICI बैंक का शेयर

share market

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123.53 अंकों की बढ़त यानी 0.23 फीसदी नीचे 52,852.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 31.60 अंकों (0.20 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,824.45 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी के नुकसान में रहा।

कारोबार के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 687.80 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 676.65 के स्तर पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,68,708.34 करोड़ रुपये है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 की पहली तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 78 फीसदी बढ़कर 4616 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2599.2 करोड़ रुपये था। इससे आज सेयर में तेजी आई।

पेगासस जैसे खुलासे से पीएम घबराने वाले नहीं, ‘क्लीन चिट’ का काफी पुराना अनुभव है!- पत्रकार

इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक रुख से घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी। विश्लेषकों के अनुसार निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर निर्णय पर भी रहेगी। इसके अतिरिक्त इस सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

Exit mobile version