Site icon News Ganj

क्या अगले साल अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी? रवि किशन ने दिया कसा विपक्ष पर तंज

अगले साल उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी शुरू हो गई है।इस बीच आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। एंकर ने उनसे पूछा कि कहा जा रहा है कि कई बड़े नेता यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे।

इस पर उन्होंने कहा- हमारा एक संगठन है और चुनाव लड़ने का फैसला संगठन करेगा। ये सारी बातें हवा हवाई है।सांसद रवि किशन ने आगे विरोधी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा-  जहां चील नहीं उड़ता है, वहां ये भैंस उड़ा देते हैं। ये लोग अफवाहें उड़ाते हैं।गोरखपुर से भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कहा कि यूपी में जब भी चुनाव आता है तो विपक्षी दलों को ब्राह्मण याद आने लगते हैं। कहा कि मैं भी ब्राह्मण हूं और मैं जानता हूं कि सपा-बसपा की सरकार में ब्राह्मणों के साथ कैसा व्यवहार होता था।

आज महिलाएं करेंगी जंतर मंतर पर ‘किसान संसद’ का संचालन, कृषि कानूनों पर रखेंगी राय

उन्होंने कहा कि अब ब्राह्मण सम्मेलन करने से कोई फायदा नहीं है। यूपी के ब्राह्मण जानते हैं कि उनके सम्मान की सुरक्षा सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं। संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामे पर कहा कि विपक्षी दल अवरोध पैदा कर न सिर्फ संसद का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश के आम नागरिकों का पैसा भी बर्बाद करते हैं।

Exit mobile version