Site icon News Ganj

जानिए क्या है दीपिका की नेटवर्थ

मुंबई। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं और अब वह 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूरी सदस्य की लिस्ट में भी शामिल हो गई हैं। दीपिका (Deepika) न सिर्फ सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं।

अनुष्का के जन्मदिन पर बॉलीवुड हस्तियों ने दी बधाई

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  एक फिल्म का करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं। तो वहीं एक्ट्रेस के पास आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी कमाई करती हैं। तो चलिए आज हम आपको दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  की कुल संपत्ति और कमाई के बारे में बताते हैं।

Deepika

दीपिका (Deepika) की फिल्मों से कमाई

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  टॉप हीरोइन हैं और वह लगातार फिल्में कर रही हैं। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 15 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस की आखिर फिल्म गहराइयां रिलीज हुई थी और उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  की कुल संपत्ति 314 रुपये है।

Deepika

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मों के अलावा दीपिका पादुकोण बिजनेस भी करती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2017 में ‘का इंटरप्राइजेज एलएलपी’ नाम की संस्था खोली थी। इसके बाद उन्होंने Bellatrix Aerospace, Drum Foods International Pvt. Ltd, BluSmart, FrontRow जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है। इसके अलावा दीपिका का ऑल अबाउट यू करके फैशन लेबल भी है, जिसकी कमाई करोड़ों में हैं।

दीपिका (Deepika) की ब्रांड एंडोर्समेंट्स से कमाई

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  कई विज्ञापन भी करती हैं। एक्ट्रेस Levi’s, Adidas, Lloyd, Plant-based nutrition brand OZiva, Axis Bank, Jio जैसे बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं। इससे वह करीब 7 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

कंगना ने सीएम योगी से की मुलाकात, फैंस के साथ साझा की तस्वीर

महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  को महंगी गाड़ियों का शौक हैं। उनके पास Mercedes-Maybach S500, ऑडी Q7, ऑडी A8 L, मिनी कन्वर्टिबल जैसी गाड़ियां हैं। सभी गाड़ियां करोड़ों की हैं, जिनकी दीपिका मालकिन हैं।

रमजान के आखिरी रोजे पर Urfi को देखकर यूजर्स बोले- माशाल्लाह

Exit mobile version