Site icon News Ganj

जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया में जानें किसका प्लान कितना है महंगा?

जानें किसका प्लान कितना है महंगा?

जानें किसका प्लान कितना है महंगा?

नई दिल्ली। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने गुरुवार को अपने नए प्री-पेड प्लान पेश कर दिए हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान जहां पहले ही लाइव हो चुके हैं, वहीं जियो के सभी नए ऑल इन वन प्लान छह दिसंबर से लागू हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं किस कंपनी का प्लान किसके मुकाबले कितना महंगा है?

28 दिन वाला प्लान (रोज 1.5 जीबी डाटा)

जियो- 199 रुपये में रोज 1.5 जीबी डाटा, जियो टू जियो फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 1,000 मिनट कॉलिंग

एयरटेल- 248 रुपये में रोज 1.5 जीबी डाटा, एयरटेल टू एयरटेल फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 1,000 मिनट कॉलिंग

वोडाफोन-आइडिया- 249 रुपये में रोज 1.5 जीबी डाटा, वोडा-आइडिया टू वोडा-आइडिया फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 1,000 मिनट कॉलिंग

28 दिन वाला प्लान (रोज 2 जीबी डाटा)

जियो- 249 रुपये में रोज 2 जीबी डाटा, जियो टू जियो फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 1,000 मिनट कॉलिंग

एयरटेल- 298 रुपये में रोज 2जीबी डाटा, एयरटेल टू एयरटेल फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 1,000 मिनट कॉलिंग

वोडाफोन- आइडिया- 299 रुपये में रोज 2 जीबी डाटा, वोडा-आइडिया टू वोडा-आइडिया फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 1,000 मिनट कॉलिंग

84 दिनों वाले प्लान

जियो- 555 रुपये में रोज 1.5 जीबी डाटा, जियो टू जियो फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 3,000 मिनट कॉलिंग

एयरटेल- 598 रुपये में रोज 1.5 जीबी डाटा, एयरटेल टू एयरेटल फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 3,000 मिनट कॉलिंग

वोडाफोन आइडिया- 599 रुपये में रोज 1.5 जीबी डाटा, वोडा-आइडिया टू वोडा-आइडिया फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 3,000 मिनट कॉलिंग

चारों कंपनियों के हैं किफायती प्लान

जियो के 129 रुपये प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलेगी और इसमें कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं एयरटेल के 148 रुपये प्लान में भी 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा। वोडाफोन-आइडिया के पास भी 149 रुपये वाला ऐसा ही प्लान है जिसमें 28 दिनों के साथ कुल 2 जीबी डाटा मिलता है।

Exit mobile version