Site icon News Ganj

मुख्यमंत्री तीरथ के घर पहुंचीं किन्नर अखाड़ा प्रमुख, सपरिवार मुख्यमंत्री ने किया सत्कार

Kinnar with cm Uttarakhand

Kinnar with cm Uttarakhand

देहरादून। कुंभ मेले में किन्नर अखाड़े को जो जगह मिली है उसमें व्यवस्थाएं सही न होने की वजह से किन्नर अखाड़ा की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बार-बार अधिकारियों से मिल रही हैं। वहीं, आज सुबह-सुबह वह मुख्यमंत्री के घर जा पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने भी उनका आदर सत्कार किया और उनकी आरती उतारी।
उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी एमए गणपति NSG के महानिदेशक बने

हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर प्रशासन मुख्यमंत्री बदलने के बाद लगातार तेजी दिखा रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) लगातार अपनी बैठकों में यह निर्देश दे रहे हैं कि किसी तरह की कोई भी दिक्कत कुंभ में नहीं आनी चाहिए। कुंभ को लेकर जिस तरह से तीरथ सिंह रावत(CM Tirath Singh Rawat)  लगातार फैसले ले रहे हैं। उनसे न केवल संत समाज बल्कि हरिद्वार का व्यापारी वर्ग भी बेहद खुश है, लेकिन कुंभ में अखाड़ों में आकर्षण का केंद्र बने किन्नर अखाड़े के सामने जगह की समस्या पैदा हो गई है। अपनी इसी समस्या को लेकर किन्नर अखाड़ा की प्रमुख आज सुबह-सुबह मुख्यमंत्री(CM Tirath Singh Rawat)  से मिलने पहुंचीं।

कुंभ मेले में व्यवस्थाओं ने नाखुश हैं अखाड़ा प्रमुख

बताया जा रहा है कि कुंभ मेले में किन्नर अखाड़े को जो जगह मिली है, उसमें व्यवस्थाएं सही न होने की वजह से किन्नर अखाड़ा की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बार-बार अधिकारियों से मिल रही हैं। वहीं, आज सुबह-सुबह वह मुख्यमंत्री (CM Tirath Singh Rawat) के घर जा पहुंचीं। मुख्यमंत्री (CM Tirath Singh Rawat) ने भी उनका आदर सत्कार किया और उनकी आरती उतारी।

समाधान के लिए सीएम के घर पहुंचीं अखाड़ा प्रमुख

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने बीजेपी नेताओं से भी यह बात कह दी है कि कुंभ मेले में अगर खामियां दिखती हैं तो वह तत्काल प्रभाव से उन्हें अवगत कराएं। सीएम (CM Tirath Singh Rawat) के इसी आश्वासन के बाद किन्नर अखाड़ा की समस्याओं को लेकर बीजेपी नेता हरजीत सिंह किन्नर अखाड़ा की प्रमुख को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के घर पहुंचे।

सीएम ने सपरिवार किया स्वागत

किन्नर अखाड़ा की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के घर पहुंचने पर सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) और उनकी पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों ने पहले उनके चरण स्पर्श किए। उसके बाद फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और बाद में आरती उतारी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat)  का पूरा परिवार किन्नर अखाड़ा के घर आने से बेहद आध्यात्मिक दिखा।

सीएम ने दिया आश्वासन

वहीं, किन्नर अखाड़े की समस्याओं को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने आश्वासन दिया है कि वह 20 तारीख को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। उस बैठक में न केवल किन्नर अखाड़ा भी प्रतिनिधित्व करेगा बल्कि और अखाड़ों को भी बुलाया जाने की संभावना है। सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने कहा है कि कुंभ मेले में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Exit mobile version