Site icon News Ganj

थप्पड़ कांड के बाद केजरीवाल को एक औए झटका, आप विधायक भाजपा में शामिल

देविंदर सिंह सेहरावत

देविंदर सिंह सेहरावत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एक और विधायक ने सोमवार यानी आज बीजेपी पार्टी का दामन थाम लिया। सेना में कर्नल पद से अवकाश लेने वाले सहरावत ने कहा, ‘पार्टी ने मेरा अपमान किया लेकिन मैने इसे सामान्य रूप से लिया और अपने इलाके के विकास के लिए काम करता रहा।’

ये भी पढ़ें :-राफेल पर पुनर्विचार और राहुल के खिलाफ अवमानना याचिका पर 10 मई को सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करेगा 

आपको बता दें उन्होंने आगे बताया, ‘मेरे लोगों ने कहा कि हमने आपको चुना है कि आप हमारे लिए काम करो और आप छोड़ने के मेरे फैसले का समर्थन किया। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिले सम्मान के कारण ही मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है।’ गोयल ने कहा कि भाजपा सहरावत को तब से पार्टी में लाना चाहती थी जब वह आम आदमी पार्टी में भी शामिल नहीं हुए थे।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव2019: नामांकन खारिज होने के बाद तेज बहादुर ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा 

जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनावों के बीच में विधायकों का पार्टी से नाता तोड़कर यूं भाजपा में जाना AAP के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। आप पार्टी ने इससे पहले दिल्ली में बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की भी कोशिश की थी, लेकिन राहुल गांधी की पार्टी के इनकार के बाद उसे करारा झटका लगा था।

Exit mobile version