Site icon News Ganj

सर्दियों में इन तरीकों से रखें रूखें और बेजान हाथों का ख्याल

लखनऊ डेस्क। हमारा बहुत सा काम हमारे हाथ करते हैं और अक्सर उसी की अनदेखी की जाती है। नतीजा सर्दियों के मौसम में वो बहुत ही रूखे और बेजान हो जाते हैं इसके लिए आज हम ऐसे उपाय लाएं हैं जिसकी मदद से आप बेजान हाथों का ख्याल रख सकते हैं –

ये भी पढ़ें :-अगर आपको भी हो जाती है गले में खराश की समस्या, तो इन उपायों से करें दूर 

1-अंडे की जर्दी में नींबू का रस और जैतून का तेल मिला लें। अब इस पेस्ट को मिक्स करके हाथों पर लगाएं और तीस मिनट के लिए छो़ड़ दें। जब ये मास्क अच्छे से सूख जाए तो हल्के गर्म पानी से धो लें।

2-सर्दियों में अगर आप गाजर खाते हैं तो ये अच्छी बात है। लेकिन इस गाजर से आप हाथों की खूबसूरत भी बढ़ा सकती हैं। इसके लिए गाजर का पेस्ट बनाकर उसमें नींबू का रस डालें और फिर हाथों पर लगाएं।

 

Exit mobile version