नई दिल्ली। देश में आतंकवाद एक बड़ी समस्या है और देश का युवा उस ओर ना जाये अब ये भी एक समस्या बनती जा रही है.ऐसा ही एक मामला आया है ग्रेटर नोएडा से जहाँ एक यूनिवर्सिटी से लापता हुए कश्मीरी छात्र के आतंकी संगठन आईएसजेके में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आतंकी संगठन के झंडे के साथ काले कपड़ों में छात्र की तस्वीर पोस्ट की गई है। उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मिली है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर निवासी अहतेशाम बिलाल सोफी (17) ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का छात्र है। वह 28 अक्टूबर को दिल्ली जाने की अनुमति लेकर गया था। इसके बाद लौटकर नहीं आया। यूनिवर्सिटी के अफसरों को रविवार रात हाजिरी के दौरान बिलाल के लापता होने की जानकारी मिली। इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।इसके बाद थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया कि बिलाल के मोबाइल की आखिरी लोकेशन रविवार दोपहर 2.30 बजे श्रीनगर में मिली। पुलिस को शक है कि वह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर श्रीनगर पहुंचा। उसने अपने पिता को 4.30 बजे आखिरी कॉल किया था। तब लोकेशन दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मिली। इसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ है।
ताज़ा जानकारी मिलने तक छात्र के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। साथ ही एटीएस के आईजी असीम अरुण ने शुक्रवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा से लेकर श्रीनगर तक इसके लिए एजेंसी लगातार श्रीनगर पुलिस के संपर्क में है। जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले भारतीय और अफगानी छात्रों के झगड़े में गलती से उसकी पिटाई कर दी गई थी।
इसे भी पढ़ें : राफेल डील पर फिर बोले राहुल,कहा “मोदीजी को नींद नहीं आ रही, वे टेंशन में हैं”
पूछताछ से ये भी पता चला है कि वह यूनिवर्सिटी के माहौल में खुद को ढाल नहीं पा रहा था। अचानक उसके गायब होने से सोशल मीडिया में कई तरह के कयास लगने लगे और जांच की मांग की गई। उसने माता-पिता को दिवाली के मौके पर ग्रेटर नोएडा बुलाया था।