Site icon News Ganj

लॉकडाउन में कंगना रनौत ने लिखी कविता, आज किया रिलीज

कंगना रनौत

कंगना रनौत

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत ने लॉकडाउन में एक कविता लिखी है। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन शूटिंग्स बंद होने से बॉलीवुड सेलेब्स घर पर हैं।

इस दौरान सभी कुछ न कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब कंगना रनौत एक कविता लिखी है और उसे अपनी आवाज में रेकॉर्ड किया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।

‘जयतु जयतु भारतम्’ गाना 211 कलाकारों ने गाया, पीएम मोदी ने लिखी ये बात

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कविता ‘आसमान’ की एक झलक दिखाई है। इसके साथ लिखा है कि एक कलाकार (कंगना रनौत) के दिल से सीधे उसकी आवाज में एक कविता। कल आसमान पहुंचना है।

लॉकडाउन में कंगना रनौत मनाली में अपने घर पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। आए दिन उनके वर्कआउट और परिवार के साथ मस्ती के अपडेट्स सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों की कुछ बढ़िया तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।

कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा वह फिल्म ‘तेजस’ में एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखाई देंगी।

Exit mobile version