Site icon News Ganj

युवा पीढ़ी में निरंतर राष्ट्रभक्ति का संचार कर रही योगी सरकार

Kakori Train

Kakori Train

लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) नौनिहालों और युवा पीढ़ी में निरंतर राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कर रही है। इस उद्देश्य से विगत 8 वर्ष में भारत मां के रणबांकुरों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्मदिवस व बलिदान दिवस पर अनेक कार्यक्रम किए गए। इसी क्रम में अगस्त 2024 में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव (Kakori Train Action Centenary Festival) का शुभारंभ किया गया। सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश पर संस्कृति विभाग के नेतृत्व में वर्ष भर अनेक कार्यक्रम चले, जिसमें सभी विभागों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, स्कूलों, एकेडमी, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग रहा। अब 8 अगस्त को शहीद स्मारक काकोरी में महोत्सव का भव्य समापन समारोह होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति रहेगी। इसके साथ ही सभी जनपदों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भव्यता से यह आयोजन मनाया जाएगा।

8 अगस्त को शताब्दी समारोह का होगा समापन, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

9 अगस्त 2024 से शुरू हुए काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) शताब्दी महोत्सव का 8 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को भव्य समापन होगा। यह कार्यक्रम शहीद स्मारक काकोरी में होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा। सैनिकों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को आमंत्रित कर तिरंगा राखी बांधने के साथ ही राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अनेक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। कार्यक्रम का सभी जनपदों में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। इसमें काकोरी के कार्यक्रम भी प्रसारित होंगे।

जनभागीदारी से पूरे प्रदेश में होंगे कार्यक्रम

काकोरी के साथ ही पूरे प्रदेश में भव्यता से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर संस्कृति विभाग ने तैयारी भी कर ली है। जनपदों में शहीद स्मारकों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम होंगे। सरकार का कार्यक्रम में जनभागीदारी पर विशेष जोर है। शहीद स्मारकों, स्मारक स्थलों पर राष्ट्रधुन का वादन होगा।

प्रभातफेरी व मोटरसाइकिल रैली, तिरंगा मेला, भाषण, निबंध, सुलेख, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं होंगी। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम की अभिलेख प्रदर्शनी लगेगी। एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधरोपण समेत अनेक कार्यक्रम भी होंगे।

योगी सरकार ने वर्ष भर आयोजित किए अनेक कार्यक्रम

काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) की 100वीं वर्षगांठ पर योगी सरकार ने शताब्दी समारोह का आयोजन किया। 9 अगस्त 2024 को लखनऊ के काकोरी व शाहजहांपुर के साथ ही प्रदेश भर में महोत्सव का आगाज हुआ। इसके बाद पूरे वर्ष भर कार्यक्रम चलते रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य आयोजन में डाक टिकट का अनावरण किया था। वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम में काकोरी के शहीदों की याद में शहीद स्मृति वाटिका तैयार हुई। विद्यालयों में अनेक प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, भारत मां के रणबांकुरों से संबंधित जानकारी दी गई।

काकोरी के क्रांतिकारियों पर आधारित किस्सागोई/नाटक, पुस्तक प्रदर्शनी, विश्वविद्यालयों में सेमिनार, ललित कला एकेडमी की तरफ से पेंटिंग, म्यूरल, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता हुई। काकोरी की घटना को लेकर अभिलेख प्रदर्शनी, शहीदों की याद में जन्मदिवस व बलिदान दिवस पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया गया।

Exit mobile version