Site icon News Ganj

कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसके साथ चिपकती है उसको भी सूखा देती: जेपी नड्डा

JP Nadda

JP Nadda

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा और साय सरकार के एक साल पूरे होने पर राजधानी के साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा रायपुर पहुंचे हैं.
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपने संबोधन की शुरुआत में संसद हमले को याद किया। उन्होंने कहा कि, भारत के संसद पर आतंकवादियों ने 13 दिसंबर को हमला किया था वह दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत के संसद और सांसदों को रक्षा करने के लिए हमारे 9 सुरक्षा कर्मियों ने अपनी शहादत दी थी।

आज हम उन सबको श्रद्धांजलि देते हैं, जो उनके शहादत के कारण हम भारत की संसद की रक्षा कर सके और सांसदों की रक्षा कर सके इसीलिए 13 तारीख को जहां हम इस दृष्टि से उन्हें याद करते हैं वहीं संसद के गौरव को बचाने के लिए उनकी शहादत सदा के लिए याद की जाएगी यह मैं जरूर कहना चाहता हूं।


आगे जेपी नड्‌डा (JP Nadda) ने कहा कि, आज मूल्यांकन भी कीजिए, कि आपने किस पार्टी को किन नेताओं को सेवाओं का मौका दिया, उन्होंने आपके लिए क्या किया? प्रकाश का मजा तभी आता है जब अंधकार की त्रासदी तुम पहचानते हो, जब तक अंधकार नहीं जानोगे तब तक उजाले का मजा नहीं आएगा।

जब मैं अंधकार की बात करता हूं तो याद करो 5 साल पहले इसी छत्तीसगढ़ में आकर राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को तुम चुनाव जिताओगे और इधर 1-2-3-4 गिनते ही 72 हजार रुपए महिलाओं को मिल जाएंगे। ये 5 साल अंधकार में गए।

अब यहां आपने विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री के रूप में बैठाया। पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू कर दी और महतारी वंदन योजना की भी पहली किस्त देने की तैयारी कर दी। अब याद रखना अगर उजाले को संभाल कर नहीं रखोगे तो अंधेरा आने में देर नहीं लगती।

भाजपा पार्टी जानता सेवा करने वाली पार्टी है और कांग्रेस पार्टी मेवा खाने वाली पार्टी है, कांग्रेस को आराम दो और हमको काम दो
उन्होंने आगे कहा की मैं यहा का प्रभारी रहा हु…जब रमन सिंह मुख्यमंत्री हुआ करते थे,मैं बस्तर जाता था तब वहां के अधिकारी कहते थे कि साहब 5 बज गया है आप चले जाइए और आज विष्णु देव साय ने बस्तर का नक्सली खत्म करने की ओर काम कर रहे है आज 15 सौ से अधिक नक्सली आत्मा समर्पण कर चुके है एक साल पर 200 से अधिक नक्सली मारे गए है, मोदी जी के नेतृत्व पर अगले 5 सालों में दुनिया भर में तीसरे नंबर पर हम रहेगा ,छत्तीसगढ़ को 5 नए मेडिलक कॉलेज देने का काम मोदी सरकार ने किया है , कांग्रेस पार्टी मोदी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगी है, कांग्रेस पार्टी जिसके साथ चिपकती है उसको भी सूखा कर देती है

Exit mobile version