Site icon News Ganj

बीजेपी में जया प्रदा हुईं शामिल, बोली – भाजपा से जुड़ना मेरा सौभाग्य

बीजेपी में शामिल

बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली। पूर्व सांसद जया प्रदा आज यानी मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. इसको लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। भाजपा उन्हें रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है। भाजपा की सदस्यता लेते समय उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसकी पार्टी ऑफिस में लगातार चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें :-हमने जलमार्ग नहीं बनाया होता तो कैसे करतीं प्रियंका यात्रा – नितिन गड़करी 

आपको बता दें जयाप्रदा सदस्यता लेने पहुंचीं तब मंच पर चढ़ते हुए उन्होंने मंच को छूकर प्रणाम किया। इससे वहां मौजूद भाजपाई गदगद हो उठे। बीजेपी में शामिल होने के बाद जया प्रदा ने कहा, “मुझे मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं अपने जीवन का हर पल समर्पित करते हुए बीजेपी के लिए काम करूंगी। यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम पल है।”

ये भी पढ़ें :-बीजेपी से जया प्रदा को मिल सकता है टिकट, रामपुर में आजम खां को देंगी चुनौती 

जानकारी के मुताबिक रामपुर में सपा नेता आजम खान के खिलाफ मजबूत भाजपा प्रत्याशी के रूप में देखी जा रहीं जयाप्रदा ने भाजपा से जुड़ने को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि वे चाहे बॉलीवुड की दुनिया में रहीं, या राजनीति की दुनिया में, उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया।

Exit mobile version