Site icon News Ganj

जेएनयू में रामनवमी पर मांसाहारी भोजन परोसने मचा बवाल

JNU

JNU

नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में राम नवमी (Ram Navami) पर्व पर रविवार रात कावेरी हॉस्‍टल में छात्रों के दो गुटों के बीच मेस में मांसाहारी भोजन परोसने और राम नवमी पूजा में बाधा डालने को लेकर हंगामा और मारपीट हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने रविवार की रात इस मामले की खबर लगते ही मौके पर पहुंच कर एबीवीपी (ABVP) के छात्रों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू करने का फैसला किया है। वहीं, आज जेएनयू प्रशासन (JNU Administration) भी पूरी तरह से सख्‍त नजर आया है।

दिल्ली पुलिस ने कहा, “हमें छात्रों के एक समूह से आज सुबह अज्ञात एबीवीपी छात्रों के खिलाफ शिकायत मिली, जो जेएनयूएसयू, एसएफआई, डीएसएफ और आइसा के सदस्य हैं। तदनुसार, हमने आईपीसी की धारा 323/341/509/506/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। सबूत इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।”

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर बवाल करने वालों के घर-दुकान पर चला बुलडोजर

झड़प में शामिल एबीवीपी के छात्रों ने भी कहा है कि वे सोमवार की सुबह अन्य छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे और पुलिस जांच के अनुसार कार्रवाई करेगी। जेएनयू की वाइस चांसलर की ओर से इस मामले को गंभीरता से ल‍िया गया है साथ ही छात्रों को चेतावनी दी है क‍ि अगर कोई भी यून‍िवर्स‍िटी की शांत‍ि और सौहार्द को खराब करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मशहूर अभिनेता व लेखक शिव सुब्रमण्यम का निधन

 

Exit mobile version