Site icon News Ganj

झारखंड चुनाव: दूसरे चरण में 20 सीटों पर 63 फीसदी, बहरागोड़ा में 75 फीसदी वोटिंग

झारखंड चुनाव

झारखंड चुनाव

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया है। दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए मतदान कराया गया है। इन सीटों पर मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 260 उम्मीदवार मैदान में थे। दूसरे चरण में करीब 62.40 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। मतदान के वोट प्रतिशत में बदलाव आ सकता है। आज के मतदान में हिंसा भी हुई। चुनाव संबंधी हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई जबकि पुलिस समेत छह लोग घायल भी हो गए हैं। यह हिंसा गुमला जिले में हुई। 20 में से 18 सीटों पर मतदान तीन बजे ही संपन्न हो गया था जबकि शेष दो सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान कराया गया।

तीन बजे तक 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान

हार्ट अटैक में पुलिसकर्मी की मौत, हरीश चंद्र गिरी यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले

झारखंड में मतदान के दौरान हॉर्ट अटैक से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये घटना पूर्वी सिंहभूम की है। एएसआई हरीश चंद्र गिरी घाटशिला में बूथ नंबर 234 पर तैनात थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरीश चंद्र गिरी यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले हैं।

Exit mobile version