Site icon News Ganj

झारखंड विधानसभा चुनाव : नक्‍सलियों बस फूंकी और वोटरों को बनाया बंधक

buse fire

चाईबासा। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच नक्‍सलियों का उत्‍पात शनिवार को जारी रहा। चाईबासा में नक्सलियों ने चुनाव कार्य में लगी बस फूंक दी है। इसके अलावा गोईलकेरा में मतदाताओं को लाने गई बस को कब्जे में ले लिया। इसके अलावा उसमें सवार मतदाताओं को बंधक बना लिया है।

न्याय प्रणाली बहुत महंगी, देश के सभी लोगों को मिले सस्ता न्याय: राष्ट्रपति 

नक्‍सलियों ने बस फूंकने की वारदात को बरकेला पंचायत के जोजोहातु में अंजाम दिया है। शिशु मंदिर की बस चुनाव कार्य में लगी थी। बस मतदाताओं को लाने जा रही थी। रास्‍ते में बस को नक्‍सलियों ने घेर लिया और आग लगा दी। इस दौरान बस का चालक और खलासी किसी तरह भाग निकलने में सफल रहे। सूचना के बाद मुफ्फसिल थाना के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार घटनास्‍थल के लिए रवाना हो गए हैं।

मतदाताओं को लाने गए वाहनों को नक्सलियों ने रोका

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा प्रखंड के स्थान्तरित बूथ गम्हरिया पंचायत के चार बूथों के मतदाताओं को लाने गए वाहनों को नक्सलियों ने रोक लिया है। इस वजह से मतदाता वोट डालने से अब तक वंचित हैं। वह बंधक बने हैं। गोईलकेरा नक्‍सल प्रभावित इलाका है।

Exit mobile version