वर्ल्ड न्यूज़। जापान जहां एक तरफ भूकंप के झटके झेलता रहता है वही अब उसके तट से शनिवार यानी आज प्रचंड चक्रवात हेगिबिस के टकराने की संभावना जताई गई है। 60 साल के सबसे ताकतवर तूफान हगिबीस की वजह से लोगों में डर का माहौल है।
ये भी पढ़ें :-महाबलीपुरम में हुई पीएम और शी जिनपिंग की मुलाकात, दोस्ती का दिखा नया अंदाज
आपको बता दें ‘हगिबीस’ तूफान के असर से राजधानी टोक्यो का आसमान गुलाबी और बैंगनी हो गया है। फिलीपींस ने इस तूफान को हगिबीस नाम दिया है। वहां की भाषा में इसका मतलब रफ्तार होता है। जापान में 1958 में इसी तरह के तूफान ने भारी तबाही मचाई थी।
ये भी पढ़ें :-मानहानि मामले में राहुल को मिली जमानत, जानें कब होगी अगली सुनवाई
जानकारी के मुताबिक 42 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।सरकार ने इमरजेंसी सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा है।
Loading...
loading...