Site icon News Ganj

IPL 2021 स्थगित होने के बाद वेस्टइंडीज पहुंचे खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीरें

IPL 2021

एंटीगुआ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में कोरोना संक्रामण की दस्तक के बाद 4 मई को आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद खिलाड़ियों का स्वदेश लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि उनके सभी खिलाड़ी सकुशल स्वदेश पहुंच गए हैं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट किया, ‘‘आईपीएल (IPL) के हमारे खिलाड़ी तथा टीवी प्रॉडक्शन से जुड़े कैरेबियाई सकुशल स्वदेश पहुंच गये हैं। हम उनकी सकुशल वापसी की व्यवस्था करने के लिये बीसीसीआई (BCCI) और आईपीएल (IPL) के आभारी हैं।’’

https://twitter.com/windiescricket/status/1391394911157723136

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ी सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड, जैसन होल्डर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और फैबियन एलेन आईपीएल (IPL 2021) का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज के कुल नौ खिलाड़ी लीग में भाग ले रहे थे।

IPL 2009 में आज ही के दिन रोहित ने ली थी हैट्रिक

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच माइकल हसी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट को छोड़कर सभी विदेशी खिलाड़ी भारत से रवाना हो गये हैं। ये दोनों कोरोना संक्रमित हैं।

Exit mobile version