Site icon News Ganj

आईफोन की बिक्री रिकॉर्ड 17 प्रतिशत गिरावट, मार्च के अंत में बिक्री बेहतर

आईफोन

आईफोन

सैन फ्रांसिस्को। प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने मार्च 2019 की तिमाही के लिए वॉल स्ट्रीट के अनुमान से बेहतर आमदनी और राजस्व अर्जित किया है, लेकिन इसके बावजूद इसके प्रमुख उत्पाद आईफोन की बिक्री में इस दौरान रिकॉर्ड 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें :-मायावती का बीजेपी पर हमला, कहा – हद से ज्यादा हो चुके हैं अहंकारी पीएम मोदी 

तीन महीने की अवधि में आईफोन की बिक्री में अब तक की सबसे तेज गिरावट दर्ज

एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च में खत्म हुई तीन महीने की अवधि में आईफोन्स की बिक्री में अब तक की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अब इसमें स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-आदर पाने को फिरोज ने ‘गांधी’ शब्द जोड़ा, मोदी हैं असली अनुयायी –उमा भारती 

आईफोन की चीन में हुआवेई टेक्नोलॉजीज और श्याओमी से है टक्कर 

एप्पल ने इसी साल चीन का हवाला देकर आईफोन की बिक्री के बारे में चेताया था। चीन में इसकी टक्कर अपेक्षाकृत सस्ते प्रतिद्वंद्वी हुआवेई टेक्नोलॉजीज और श्याओमी से है। एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने कहा कि मार्च के अंत तक आईफोन्स की बिक्री बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि चीन में इसकी मांग बढ़ाने के लिए इसकी कीमतें गिराई गई थीं, जिसके बाद मार्च के अंत में चीन में भी इसकी बिक्री बेहतर हुई है।

Exit mobile version