दोहा। कतर में नौकरी करने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है। नए कानून के मुताबिक अब कतर के नियोक्ताओं को अपने कामगार प्रवासियों और उनके परिवारों को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी मुहैया कराना होगा। कतर के अमीर ने इसी सप्ताह नए कानून की घोषणा की है। कतर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।
वर्तमान में विदेशी निवासी और पर्यटक मामूली शुल्क देकर सरकारी स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। नियोक्ता अतिरिक्त निजी स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने के लिए बाध्य नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि नया कानून आधिकारिक गजट में प्रकाशित होने के छह महीने बाद लागू होगा। हालांकि, इस कदम के लिए कोई विशेष कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।
बता दें कि कतर में आने वाले सभी प्रवासियों को स्वास्थ्य बीमा योजना खरीदना अनिवार्य होता है, जो देश में रहते हुए उन्हें कवर करता है।