स्पोर्ट्स डेस्क। तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार से पुणे में खेला जा रहा है। कप्तान विराट कोहली 150 रन बना चुके हैं. पहले दिन के 273 के स्कोर के आगे खेलते हुए भारत ने कोई और विकेट नहीं खोया. अजिंक्य रहाणे ने अपना अर्धशतक तो कप्तान कोहली ने 26वां टेस्ट शतक लगाया।
ये भी पढ़े:-मयंक लगातार 2 शतक लगाने वाले बने दूसरे ओपनर, 108 रन बनाकर हुए आउट
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में पर्थ के मैदान पर अपना आखिरी शतक जमाने वाले कोहली ने 10 पारियों के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पुणे टेस्ट के दूसरे दिन शतकों का सूखा खत्म किया। यह विराट के करियर का 26वां सैकड़ा था।
ये भी पढ़ें :-सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में कोहली के हैं दीवाने
जानकारी के मुताबिक पहले दिन भारत ने कुल 85.1 ओवर बल्लेबाजी की और अम्पायरों ने खराब रोशनी के कारण पहला दिन समाप्त करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पहले दिन भारत को दमदार शुरुआत दिलाते हुए सबसे अधिक 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली।