अहमदाबाद। एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से रोका और 205 रनों पर ऑलआउट किया। सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए है। शुरुआती झटको के बाद इंग्लिश टीम ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी की टीम का स्कोर दो सौ के पार ले जाने में कामयाब रहे।
Boxing : पूजा रानी सेमीफाइनल में, लवलीना बोरगोहेन हारी
मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा उप-कप्तान बेन स्टोक्स ने 55 रन जोड़े, जिनके बाद डेन लॉरेंस ने 46 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर भारत के लिए तीसरे टेस्ट के हीरो रहे अक्षर पटेल ने चार शिकार किए और आर. अश्विन ने तीन विकेट चटकाए।
भारत के खिलाफ जारी चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-2 से पीछे चल रही है।