Site icon News Ganj

भारत-स्वीडन बिजनेस समिट: वित्त मंत्री बोली- चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है भारतीय उद्योग

भारत-स्वीडन बिजनेस समिट

भारत-स्वीडन बिजनेस समिट

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को भारत-स्वीडन बिजनेस समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा है कि भारतीय उद्योग चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। हम चुनौतियों का जवाब देने के दौर से गुजर रहे हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि बजट 2020 से पहले हमने कई कदम उठाए और कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की थी।

भारत को निवेश गंतव्य बनाने के लिए काम कर रही सरकार

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार भारत को अधिक आकर्षक निवेश गंतव्य बनाने के लिए और सुधारों की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं केवल यह आमंत्रित कर सकती हूं। इसके अलावा ये आश्वासन दे सकती हूं कि भारत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बात चाहे बैंकिंग, खनन, बीमा या किसी और क्षेत्र की हो मोदी सरकार सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है।

‘बदलापुर’ के बाद राधिका आप्‍टे को ऑफर होने लगी थी कई एडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍में 

इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा एक लाख करोड़ का निवेश

उन्होंने स्वीडिश फर्मों को इफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी पांच सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत का लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का है।

Exit mobile version