Site icon News Ganj

2021 में दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में बंद हुआ इंटरनेट

Internet

Internet

नई दिल्ली: दुनिया के तमाम देशों में इंटरनेट (Internet) किसी न किसी वजह से बंद किया जाता है। कई बार सुरक्षा कारणों से इंटरनेट को सरकार (Government) बंद करती है और कई बार किसी तकनीकी समस्या की वजह से इंटरनेट (Internet) शटडाउन होता है। हर साल के अंत में उस साल इंटरनेट शटडाउन (Shutdown) की रिपोर्ट आती है। इस बार 2021 की भी रिपोर्ट आ गई है। साल 2021 में 2020 के मुकाबले 36 फीसदी अधिक इंटरनेट (Internet) शटडाउन हुआ है। कम से कम 106 घटनाओं के साथ, भारत (India) ने 2021 में लगातार चौथे वर्ष दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट शटडाउन दर्ज किया गया। साल 2021 में पूरी दुनिया में कुल 30,000 घंटे इंटरनेट बंद हुआ है जिससे 5.45 बिलियन डॉलर यानी करीब 40,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कुल 182 Internet शटडाउन

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में वैश्विक स्तर पर कुल 182 इंटरनेट शटडाउन दर्ज किए गए थे। भारत में 106 शटडाउन में से 85 जम्मू और कश्मीर में सरकार द्वारा “आतंकवाद विरोधी उपायों” के हिस्से के रूप में रिपोर्ट किए गए थे, रिपोर्ट में कहा गया है। “भारत कम से कम 106 घटनाओं के लिए जिम्मेदार था, जिससे यह देश लगातार चौथे वर्ष वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक बंद करने वाला देश बन गया। इनमें से 85 जम्मू-कश्मीर में थे, जहां अधिकारी जानबूझकर लंबे समय तक चलने वाले इंटरनेट व्यवधानों को लागू करना जारी रखते हैं।

RBI का बड़ा तोहफा, बिना इंटरनेट के होगा Digital Payment

129 सरकारों ने शटडाउन लागू किया

रिपोर्ट में कहा गया है, “2021 में, अधिकारियों ने जानबूझकर 34 देशों में कम से कम 182 बार इंटरनेट बंद किया। भारत दुनिया का सबसे बड़ा अपराधी है, और कम से कम 106 बार इंटरनेट को ब्लैक आउट किया है।” रिपोर्ट के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 129 सरकारों ने शटडाउन लागू किया, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, चीन, भारत, इंडोनेशिया, म्यांमार और पाकिस्तान शामिल हैं। भारत के बाद दूसरे नंबर पर म्यांमार ने 2021 में 15 शटडाउन लगाए, उसके बाद सूडान और ईरान ने पांच-पांच शटडाउन लगाए। 2020 में, भारत ने वैश्विक स्तर पर 155 इंटरनेट शटडाउन में से 109 के लिए जिम्मेदार था।

मोदी सरकार ने फिर बंद किए 16 YouTube चैनल, 6 पाकिस्तान से हो रहे थे ऑपरेट

Exit mobile version