Site icon News Ganj

इमरान खान बोले- बॉलीवुड फिल्मों के कारण पाक में बढ़ा यौन अपराध

इमरान खान

इमरान खान

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने काम से कम बेतुका बयानों से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। खान ने एक बार फिर भारत पर बेतुका आरोप लगाया है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में यौन अपराधों के बढ़ने का कारण भारतीय हिंदी फिल्में हैं। यह पहली बार नहीं है, जब इमरान खान ने भारत पर ऐसे कई बेतुके और बेबुनियाद आरोप लगा चुके हैं।

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में बढ़ते यौन अपराधों के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में जिम्मेदार हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान में बॉलीवु़ड और हॉलीवुड के कंटेंट आते हैं। इसे देख देश के युवा बिगड़ रहे हैं।

खान ने कहा कि स्कूल में बच्चों को ड्रग्स मिल रहा है और मोबाइल फोन से गंदे कंटेंट मिल रहे हैं। जिससे देश के बच्चे गलत रास्ते जा पर जा रहे हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान में बाल यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कितने युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है? देश के बच्चों की मानसिकता खराब हो रही है। सेक्स क्राइम हर दिन पाकिस्तान में बढ़ रहा है। इसे रोकना बेहद जरूरी है वरना देश का भविष्य खराब हो जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन लगा रखा है। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में भारत की कई फिल्में रिलीज नहीं हुई है जैसे-मुल्क, राजी, नाम शबाना और बेबी।

Exit mobile version